Table of Contents
Toggle150+ Motivation Success Quotes in Hindi Photo
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं
“तुम नहीं कर सकते
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं
मैंने अपनी जिंदगी में
सारे महंगे सबक
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं
मत करना भरोसा गैरों पर
क्योंकि चलना तुम्हे हैं
अपने ही पैरों पर
मेरे अपनों ने धक्का मारा
मुझे डुबाने के लिए
फायदा ये हुआ साहब
मैं तैरना सीख गया
जब कभी Failure का डर तुझे डराए,
कर मेहनत दिखा दे हौसला, तेरा डर खुद काँप जाये।
चुनौतियों से तू क्यों डरता है,
उनका सामना करना सीख
क्यूकि चुनौतियां ही तुझे,
तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।
सच में ‘सफल’ होना है तो अपने दर्द को
‘शक्ति’ में और विजन को ‘विजय’ में बदलना सीखो।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो
अपने तरीके बदलो, इरादों को नहीं।
तरक्की कर रहा है, दिल ये मेरा,
तुम्हारे हिज्र का अब गम नही है।
में केसे हार जाऊं तकलीफों के आगे
मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है।
बच्चो की ज़िद पूरी करेगा,
कच्ची छत पक्की करेगा,
ये बिना ऐब का कारीगर है,
जाहिर है की तरक्की करेगा।
I Hate बेबी सोना, रोना धोना
I want Life में Successful होना
तरक्की का सपना आँखों में लेकर
ना जाने कैसे सोते है लोग,
छोटी सी हार से ना जाने कैसे रोते हैं लोग
तरक्की वही करते है,
जिसमे कुछ कर गुजर जाने का हौसला हो
कुछ कर जाओगे तो अपने आप ही,
तरक्की के मुकाम पर पहुंच जाओगे।
हर नई शुरुआत डराती है,
लेकिन याद रख बन्दे,
सफलता मुश्किलों के पार ही आती है।
जिंदगी मे अपना एक वजूद बनाओ,
लोग मरने के बाद इंसान को नही
उसकी तरक्की को याद रखते हैं।
मिट्टी से बने हैं मिट्टी में मिल जाएंगे,
लेकिन मिलने से पहले कुछ बड़ा कर के जाएंगे।
सफल होने के लिए जरुरी नहीं
कि तू कोई नया कार्य कर,
बल्कि आवश्यक यह है
कि तू वही कार्य नए तरीके से कर।
कुछ लोग हमारी जिन्दगी में बुरे आते हैं
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।
इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं, अरे! इतिहास तो वो
लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं!
जीवन एक खूबसूरत फसाना है
एक दिन तो सबको ही जाना ह
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हुए
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है!
आपके कम्फर्ट जोन के बाहर
कई सारी ऑपार्चुनिटी आपका
इंतेज़ार कर रही है!
जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन
से समंदर भी कभी सूखा नही करते!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन
जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने
लायक नाम नहीं छोड़ा है!
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों
से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए
ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर
ताला लगा दीजिए!
150+ Motivation Success Quotes in Hindi Photo
मुस्कुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ
उदास होने की वजह दे रही हो, जिंदगी
को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो हारे नहीं!
छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू रूठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो!
दुनिया चाहे जो भी कहे
लेकिन जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है
वो एक दिन मंजिल तक पहुंच ही जाता है!
जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये,
जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई!
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से!
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता!
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
यदि आपका जीवन दुखों और कठिनाइयों से भरा है,
तो आपका संगर्ष करना ज्यादा अच्छा है,
बजाए की पीड़ित बनके जिंदगी जीना!
जिंदगी वो हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं!
150+ Motivation Success Quotes in Hindi Photo
ज़िन्दगी बहुत हसीन है कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है!
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है!
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है
खुद को बदल लें क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है!
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है!
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं,
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा,
जो अपने पहले कभी नहीं किया!
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है!
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल
करने के लिए प्रेरित होता है,
न कि किसी को पराजित करने के लिए।
जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,
और उन सपनो को पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं।
वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं।
ख्वाहिशे हजार और ख्वाब यूँ ही कोई दो-चार हैं,
आज भी अनगिनत कोशिशों में कामयाबी का धैर्य हैं,
बस ख्वाब पूरे होने की देर हैं।
ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान,
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है,
अंत में उनके पीछे काफिले होते है,
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे।
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर हालात से लाचार हु मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु।
जीत ना मिले चाहे हौसला बरकरार रहे
प्यार ना मिले चाहे ज़ज़्बा बरकरार रहे
राह चाहे आसान ना हो कदम बढते रहे
अंधेरा बेसक राह छिपाये चिराग जलते रहे
150+ Motivation Success Quotes in Hindi Photo
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
चलता रहूँगा पथ पर चलने में
माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या
अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
Winner वो होता है जो
बार बार हारने के बाद एक
और बार प्रयास करता है..!
जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है।
अपनी जिदंगी से प्यार करो,
माना अंधेरा है लेकिन सुबह का इंतजार करो,
खुशी का समय भी आएगा एक दिन,
बस तुम उस रब पर एतबार करो।
ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है।
सफलता सिर्फ सोचने से नहीं मिलती,
सफलता मिलती है दिन – रात मेहनत से ,
इसलिए आप मेहनत करे एक दिन कामयाबी
आपके कदम चूमेगी।
150+ Motivation Success Quotes in Hindi Photo
आपका जन्म सिर्फ दिन काटने के लिए
नहीं हुआ है बल्कि आपका जन्म कुछ
महान कार्य करने के लिए हुआ है।
नसीब तेरी हथेली पर है, तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ,
अरे सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिए पत्थरों की तलाश करता है।
अपने सपनो को सांसों में रखना,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखना,
जीत तेरी जरूर होगी एक दिन,
अपने लक्ष्य को अपनी नजरो मे रखना।
मंजिल की तलाश में, सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे, आसमान का साथ पाता हूँ।
खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते है।
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है।
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है।
जो लोग आपका मजाक बनाते
और हंसते हैं ऐसे लोग सफलता
मिलने पर आपकी ही नकल करते हैं…!!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
लड़ाई झगड़ा एक ऐसा अभिशाप है
जिसके पीछे जो कोई भी इंसान पड़ गया
वह कभी भी जीवन में विकास नहीं कर सकता है
कर सकता है तो सिर्फ खुद का विनाश कर सकता है।
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा;
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा!
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर;
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए…
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।
“सपने उन्ही के सच्चे होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं।
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।।”
निगाहों में मंजिल साफ थी,
बार बार गिरे ,
मगर गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की,
मगर हम वो चिराग थे
जो आंधियों में भी जलते रहे ।।
कौन कहता है कि
आसमान में सुराग हो नहीं सकता !
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुक्क्दर नहीं बनता,
दुनिया जीतने का हौसला रख ए दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनत।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।
रात भी अच्छी होगी ,
मंजर भी अच्छा होगा !
आगे बढ़ने की हिम्मत तो
कर सब कुछ अच्छा होगा !!
कहने वालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते है
कौन ढूंढे जवाब दर्दों के
लोग तो बस सवाल करते है
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समन्दरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है
🎯🎯
राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से है जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है..!!
🎯🎯
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।
कुछ लोग ठोकर खाकर
बिखर जाते है
कुछ लोग ठोकर खाकर
इतिहास बनाते है।
उठो तो ऐसे उठो की
फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको
बुलंदी भी नाज करे।
🎯🎯
तज़ुर्बा बता रहा हूँ दोस्त,दर्द,ग़म,डर
जो भी है बस तेरे अंदर है !
खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख,
तू भी एक सिकंदर है !
चलते वक्त के साथ तू भी चल, वक्त को
बदलने की कोशिश न कर..
दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..
कुछ बाते रब पर छोड़ दे, सब कुछ खुद
सुलझाने की कोशिश न कर….!
जो सफर की शुरुआत करते है,
वो ही मंज़िल को पार करते है ||
एक बार चलने का होंसला रखो,
मुसाफिर का तो रास्ते भी,इंतज़ार करते है ।।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
150+ Motivation Success Quotes in Hindi Photo
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता,
तारा टूट भी जाए जमीन पर नहीं गिरता,
गिरते है हजारो दरिया समुंदर में,
कभी कोई समुंदर किसी दरिया में नहीं गिरता।
तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी
न कोई संघर्ष,न कोई तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में;
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में।
चुपके से आकर मेरे कान मे,
एक तितली कह गई अपनी ज़ुबान मे…
उड़ना पड़ेगा तुमको भी,
मेरी तरह इस तूफान में।।
मुश्किल नही है कुछ भी इस दुनिया मे
तू जरा मेहनत करने कि हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर।।
जिंदगी तुम्हारी है,चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर सच में चाहते हो कुछ करना,
तो अभी भी वक्त है अपनी जान लगा दो ।
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो।।
जिन्दगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले
जिंदगी से जीना सिख लो।
जिन्दगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले
जिंदगी से जीना सिख लो।
सो गए तो फिर
उन ख्वाबों का क्या होगा?
जो दुनिया को देने हैं,
उन जवाबों का क्या होगा..?
सो गए तो फिर
उन ख्वाबों का क्या होगा?
जो दुनिया को देने हैं,
उन जवाबों का क्या होगा..?
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते है,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है!
मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा,
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा,
आपकी जगह चाहे जो भी आये,
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगीन,
लेकिन दुआ है रब से, आप यु ही हसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो!
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिन भी है बैचैन, सांसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बैचैनी और आँखे भर आई है!
मिली-झूली ख़ुशी-गम की भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!
सीढियां तो उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है दोस्तों,
मुझे तो रास्ता खुद बनाना है!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफ़र जारी है!
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलूँ जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों
का मरम मैंने लेकिन सच तो
ये है की खुद के सिवा कोई
अपना नहीं होता..!
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी
के सामने झुकना नहीं ||
अपनी हार को अपना अंत ना समझो
अपनी मेहनत को दोष ना दो
कामयाबी की राह में हार तो आएगी पर वही
हार तुम्हें कामयाबी की तरफ भी ले जाएगी…
अपनी हार को अपना अंत ना समझो
अपनी मेहनत को दोष ना दो
कामयाबी की राह में हार तो आएगी पर वही
हार तुम्हें कामयाबी की तरफ भी ले जाएगी…
फिक्र करता है क्यों
फिक्र से होता है क्या,
करले आज खुद पे भरोसा
देख फिर होता है क्या।
हर रोज गिरकर मुकम्मल खड़े हैं,
ऐ जिंदगी जरा गौर से देख,,
मेरे हौसलें तुझसे भी बड़े हैं।
मंज़िल भी ज़िद्दी है
रास्ते भी ज़िद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसला भी तो जिद्दी हैं
जब आंखों में अरमान लिया.
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।
तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है,
उठ पहचान अपने आप को…
तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है ।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
ईश्वर का दिया हुआ कभी अल्प नहीं होता
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
और हार को लक्ष्य से दूर ही रखना
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
चलिए जिंदगी का जश्न, कुछ इस तरह मनाते है,
कुछ अच्छा याद रखते है, कुछ बुरा भूल जाते है।
विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकाने के लिए..लेकिन…
संकल्प एक ही काफी है
मंजिल तक जाने के लिए…
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
मंज़िल तो मिल ही
जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं
जो घर से निकले ही नहीं।
जो तेरे पड़े हैं पीछे तेरे सदा,
पीछे चलते हैं चलते रह जाएँगे,
तू बस मंजिल को हासिल कर,
जो जलते हैं जलते रह जाएँगे।
निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए यह
एक सोच ही काफी है, कि हमारे
जीवन का अच्छा समय आना तो
अभी बाकी है.
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी
रुलाएगी कभी हसाएगी
जो ख़ामोशी से सह गया वो निखर जाएगा
जो भावनाओ में बह गया वो बिखर जायेगा।
हौंसलों में कैद आसमान रख
परिंदो से भी ऊंची उड़ान रख
छोटी सही पर भीड़ से हटकर
अपनी एक अलग पहचान रख।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है..
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में ,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में,
जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आयेगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा
थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
टूटा हूँ, बिखरा नहीं हूँ मैं,
सुर्ख फूलों पर अभी,
निखरा नहीं हूँ मैं,
मुकम्मल सा आलम अभी,
मेरा बनाना बाकी है,
सपनो की ख्वाहिशों के आगे,
अभी झुका नहीं हूँ मैं।
मिट जाऊ तेरी धमक से मै वो साज नही और,
छोड़ दूँ मैदान बेटा मै वो बाज नहीं..!!
जमी से जुड़कर आसमान की बातें करो
ख्वाब नहीं हकीकत से मुलाकात करो
तूफान से डरते हैं बुजदिल यारों
शेर दिल बन मुसीबत से दो-दो हाथ करो।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..!
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल
मेरा हौसला देखकर..!!
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए…
संघर्ष👍 की राह😇 पर जो चलता है🙏
वही🌎 दुनिया को 🤨बदलता है🔥🔥
जिसने 🌃अंधेरे से जंग 🤩जीती है
सूरज बनकर 🌞वही चमकता है 💥
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियो की हवाओं से आगे निकल के देख।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
एक पेड़ पर बैठा पक्षी कभी भी डाल
टूटने से नहीं डरता है क्योंकि उसका
भरोसा डाल पर नहीं बल्कि खुद के पंखों
पर होता है..!!
खुस रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी और से नहीं,..
तभी तक पूछे जाओगे जब तक
काम आओगे चिरागों के जलते ही
बुझा दी जाती है तिलियाँ..!
गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है
पर इसे स्वीकारने का साहस
बहुत कम लोगो में होता है..!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों
का मरम मैंने लेकिन सच तो
ये है की खुद के सिवा कोई
अपना नहीं होता..!
कुछ सही करने की हिम्मत उसी में
आती है जो गलती करने से
नहीं नहीं डरते है..!
Winner वो होता है जो
बार बार हारने के बाद एक
और बार प्रयास करता है..!
सीडीओ की जरूरत उन्हें है ,
जिन्हें छत तक जाना है ,
मेरा मंजिल तो आसमान है ,
रास्ता खुद तो ही बनना है ।
Motivation Success Quotes in Hindi
हौसले भी किसी कीमत से कम नहीं होते ,
हर तकलीफ में ताकत की गोलियां देते है ,
Success उन्हीं को मिलते है ,जिनके सपनों में जान होती है ।
आपका जन्म सिर्फ दिन काटने के लिए
नहीं हुआ है बल्कि आपका जन्म कुछ
महान कार्य करने के लिए हुआ है।
लाइफ में सबसे बड़ी खुसी उस काम को
करने में है जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर
सकते..!
जो लोग आपका मजाक बनाते
और हंसते हैं ऐसे लोग सफलता
मिलने पर आपकी ही नकल करते हैं…!!
मैदान में हरा हुआ इंसान फिर से जित
सकता है लेकिन मन से हरा हुआ इंसान
कभी नहीं जित सकता,,..
थोड़ा डूबूंगा मगर में फिर तैर आऊंगा
ऐ जिंदगी तू देख मैं फिर जित
जाऊंगा…!
कभी ये मत सोचिये की आप अकेले
हो बल्कि ये सोचिये की आप अकेले
ही काफी हो,,…
क्यूँ डरे जिंदगी में क्या होगा हर वक्त क्यूँ सोचें
की बुरा होगा बढ़ते रहे मंजिल की और हम कुछ
ना मिला तो तजुर्बा तो नया होगा..
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना भबिष्य जरूर
बेहतर होगा..!
दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन जिना हैं,
आज हो या कल
खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं।
Motivation Success Quotes in Hindi
के खुद की ऐसा पहचान बनाओ
कि जिसका लिया अप तड़पते हो
वो अप के एक झलक के लिए तरस जाए
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करते,
लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते।
जब रस्ते पर चलते चलते मंजिल
का ख्याल ना आये तो आप
सही रस्ते पर है..!
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
मंज़िल मिल ही जायेगी भटकते
हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं,
जो घर से निकले नहीं।
मिल जाए सफलता तो
दुश्मन आपने हो जाते हैं
ये तो सिर्फ सुरूबात है अभी
तो और भी मंजिल बाकी है।
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में ,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में,
जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।
Motivation Success Quotes in Hindi
भरोसा खुदपर रखो तो ताकत
बन जाती है और दुसरों पर रखो
तो कमजोरी बन जाती है,.
थकना हारना और सीखना सफलता के
वो पहले मंजर हैं जिनके बाद
सफलता की शुरुआत होती है..!!
मेहनत से मिलने वाली मंजिल की खुशी
और कीमत उन लोगों को पता नहीं होती
जिन्हें यह सब विरासत में मिलता है..!!
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो
तो स्वयं को बदल लेना
ही उचित होता है..!!
अगर तुम आज मेहनत के बीज बो रहे हो
तो एक दिन सफलता की
फसल जरूर काटोगे..!!
सफलताकिसी की सगी नहीं होती
यह उन्हें नसीब होती है जो रातों को
कोशिशों में गवा देते हैं..!!
मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते
अगर आपने अपनी मंजिल
पाने की ठान ली तो..!!
खुद की मदद और खुद के ख्वाब
खुद ही पूरे करने पड़ते हैं
दूसरों से आस तो हारे हुए लोग लगाते हैं..!!
सफलता का कद सदैव इस बात पर
निर्भर करता है कि आपकी मेहनत की
खुराक किस प्रकार की है..!!
भूल जाओ यारों जो हो गया
2023 में आओ फिर से
जान की बाजी लगा दे 2024 में..!!
जब तक तू मेहनत की फसलों को नहीं बोएगा
तब तक मंजिल को पाने के लिए
हर पल रोएगा..!!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…
उड़ान तो भरनी ही हैं
चाहे कितनी बार गिरना पड़े।
सपने तो पूरे करने ही हैं
चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Motivation Success Quotes in Hindi
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते
हालात खराब हों या नहीं
उनसे डरने की जरूर कभी होती ही नहीं है, याद रखिए।
कहानी अगर तुम्हारी है तो लेखक भी खुद ही बनो
यूं ही अपने किरदार के साथ खिलवाड़ करने का
अधिकार किसी को मत दो..!!
पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है..!!
जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन
सफलता पर अपना नाम..!!
जो कर्म किए हैं वह सामने जरूर आएंगे
क्योंकि कर्म किसी के
सगे नहीं होते..!!
अगर सफलता का मुनाफा कमाना है
तो मेहनत के रुपये को
खर्च करना ही पड़ेगा..!!
अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ
कि उसके सामने लालच की चमक
भी फीकी पड़ जाए..!!
अगर पराजित होने के डर से
खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा
और ना जीतने को..!!
मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम
जी तोड मेहनत करेंगे..!!
टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं
उम्मीदे अभी भी बाकी है
इसीलिए जिंदा हूं मैं..!!
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर हालात से लाचार हु मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु।
जीत ना मिले चाहे हौसला बरकरार रहे
प्यार ना मिले चाहे ज़ज़्बा बरकरार रहे
राह चाहे आसान ना हो कदम बढते रहे
अंधेरा बेसक राह छिपाये चिराग जलते रहे
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं..!!
जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..!!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना..!!
अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा..!!
जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन
नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल
करने के लिए प्रेरित होता है,
न कि किसी को पराजित करने के लिए।
जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,
और उन सपनो को पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं।
वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं।
ख्वाहिशे हजार और ख्वाब यूँ ही कोई दो-चार हैं,
आज भी अनगिनत कोशिशों में कामयाबी का धैर्य हैं,
बस ख्वाब पूरे होने की देर हैं।
ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान,
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है,
अंत में उनके पीछे काफिले होते है,
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे।
हौसला हो जब उड़ने का तो पंख नए आ जाते हैं
ध्यान रख बस रब का
रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं..!!
जब किसी चीज को करने की चाह
आपके अंतरात्मा से निकलती है
तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती..!!
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।
बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है..!!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी से समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की –
उम्मीद ज़िंदा रख।
ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की
उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!
न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
न हारुंगा हौसला उम्र भर
ये मैंने खुद से वादा किया है।
जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरूरी होता है,
क्योंकि मां बाप चलना तो सीखा देते हैं,
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है।
तेरी हर कोशिश ही तेरी जीत की शुरुआत है
आज तुझे खुद से लड़ना होगा।
आज कल से ज़्यादा और कल
आज से ज़्यादा मेहनत करना होगा।
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |
दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है
अगर दिल में आग और हौसले हो बुलंद
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।
रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
हौसला हो तो मंजिल मिल जाएगा ही।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
तुम हो बलवान,
ये जान लो तुम,
कैसे भी जीतना है,
ये ठान लो तुम
अगर आपने एक बार ठान लिया,
कि आपको जीतना है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,
चाहे वो ओलम्पिक की दौड़ हो या जिंदगी की।
कम उम्र में मिला सुख
इंसान को कभी समझदार नहीं बनाता,
और कम उम्र में मिला दुःख
इंसान को समझदारी का उस्ताद बना देता है।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
मेहनत किए बिना
जिंदगी में अच्छे दिन नहीं आते।
अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है Successful होने से।
अगर आप failure को attention नही देंगे तो आपको कभी भी success नही मिलेगी।
फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।
लोग आपको नही आपके Success और पैसे को Respect देते हैं,
इसलिए अपने आप को निखारने में अपना सारा टाइम लगा दो।
यह जरूरी नही की हर लड़ाई जीती जाए,
लेकिन यह जरूरी है कि हार से कुछ सीखा जाए।
कामयाबी आपके पास नही आयेगी,
उसके पास ताकत लगाकर दौड़कर जाना पड़ता है।
Success सिर्फ हार्ड वर्क से नही आती,
इसके लिए स्मार्ट वर्क भी करना पड़ता है।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नही
उन्हे भी कर के दिखाना है।
सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।
तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार
हाथों की लकीर भी बदलेगी
कल को आसान बनाने के लिए
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी!
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं..!!
जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..!!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना..!!