What's Hot
    bulk whatsapp sender

    Table of Contents

    Motivational Shayari in Hindi

    दोस्तो  हमारी यह पोस्ट सबसे खास Motivational Shayari लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुई है, जीवन में हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन समस्या तब होती है जब हम किसी महत्वपूर्ण पहलू पर विजय पाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हो, और अचानक हम हार जाए या फिर हमे निराशा मिले, तो ऐसे में हमे हौसले की जरूरत होती है. दोस्तो मैं यहां एक बात क्लियर कर दू के किसी का हौसला बढ़ाना उसे दिलासा देने से कहीं बेहतर है, इसलिए हम आपके लिए सबसे अच्छे हौसला बढ़ाने वाली Motivational Shayari in Hindi लेकर आए है.
    Motivational Shayari
    Motivational Shayari in Hindi

    Best  Motivational Shayari in Hindi

    खुद से बन रहे हैं इसलिए समय लग रहा है

    हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली..!!

    जीवन मिलना भाग्य की बात है
    मृत्यु होना समय की बात है 
    पर मृत्यु के बाद भी लोगो के दिलो में
    जीवित रहना ये कर्मो की बात है।

    वक्त सबको मिलता है जिंदगी में बदलने के लिए पर
    जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए।

    वक्त सबको मिलता है जिंदगी में बदलने के लिए पर
    जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए।

    पैसा वही है जो पास में है
    ताकत वही है जो हाथ में है
    और अपने वही हैं जो साथ में है..

    Motivational Shayari in Hindi

      टूटा हूँ, बिखरा नहीं हूँ मैं,
    सुर्ख फूलों पर अभी,
    निखरा नहीं हूँ मैं,
    मुकम्मल सा आलम अभी,
    मेरा बनाना बाकी है,
    सपनो की ख्वाहिशों के आगे,
    अभी झुका नहीं हूँ मैं।

    हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
    जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं
    उन्हें भी करके दिखाना है।

    ज़िन्दगी से यही सीखा है
    मेहनत करो रुकना नहीं,
    हालत कैसे भी हो किसी
    के सामने झुकना नहीं ||
    पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
    पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम
    वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं
    जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

    तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
    क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है,
    उठ पहचान अपने आप को…
    तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है ।

    Motivational Shayari in Hindi

    ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी
    रुलाएगी कभी हसाएगी
    जो ख़ामोशी से सह गया वो निखर जाएगा
    जो भावनाओ में बह गया वो बिखर जायेगा।
    पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
    पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम
    वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं
    जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
    ज़िन्दगी से यही सीखा है
    मेहनत करो रुकना नहीं,
    हालत कैसे भी हो किसी
    के सामने झुकना नहीं ||
    हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
    जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं
    उन्हें भी करके दिखाना है।
    कि तू थोड़ा सा सब कर ले इम्तिहान जारी है,
    एक दिन वह भी आएगा कि वक्त कहेगा,
    चल अब तेरी बारी है..!!
    हर सफलता की राह में कठिनाई मिलेगी,
    लेकिन तुम हार न मानना, हिम्मत रखना।
    सपनों की तकदीर बनाना तुम्हारे हाथ में है,
    मेहनत का दीप जलाना तुम्हारे साथ में है।
    हर अंधेरा छंटेगा, हर सुबह नई रोशनी लाएगी,
    तुम्हारी मेहनत का फल, तुम्हें सफलता दिलाएगी।
    Motivational Shayari in Hindi
    हर कदम पर नया जोश, हर पल में नई उमंग,
    अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो, रखो अपने दिल में उमंग।
    तुम्हारे सपने तुम्हारी हिम्मत को परखते हैं,
    हर मुश्किल तुम्हारे संकल्प को सख्त करते हैं।
    मत डरो हार से, यह बस एक पड़ाव है,
    जीत तुम्हारे कदमों में होगी, यह तुम्हारा स्वभाव है।
     न कोई सपना अधूरा रहेगा,
    मेहनत का कोई फल बेकार नहीं जाएगा।
    आसमान को छूने की चाह हो अगर दिल में,
    तो परिंदों की तरह उड़ना सीखना होगा।
    अपने विश्वास को कायम रखना,
    हर सपने को साकार करना।

    हिम्मत का हाथ थामे रखना,
    हर कठिनाई से जूझते रहना।
    जिंदगी एक संघर्ष है, यह जान लेना,
    अपने सपनों को साकार करने में लगे रहना।
    हर सफलता की कहानी तुम खुद लिखोगे,
    अपनी मेहनत से अपना नाम अमर करोगे।

    समय की चाल से आगे बढ़ते रहना,
    अपनी मंजिल को हर हाल में पाना।
    सपनों की इस दुनिया में जीत तुम्हारी ही होगी,
    तुम्हारी मेहनत ही तुम्हारी पहचान होगी।
    कभी न रुकना, कभी न झुकना,
    हर हाल में अपनी मेहनत पर गर्व करना।

    Motivational Shayari in Hindi

    Best Motivational Shayari
    Motivational Shayari in Hindi

    जीतेंगे हम ये वादा करो
    कोशिश हमेशा ज्यादा करो
    किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
    मज़बूत इतना इरादा करो…

    Motivational Shayari in Hindi

    जिस जीवन की आशा है,
    उसे जीने का सपना देखा है
    अभी दूर खड़ी है कामयाबी,
    वहीं दूर से उसको देखा है।
    मुश्किल राहों पर भी,
    खुद को हौसला देकर देखा है
    अपनी ही इच्छाओं के लिए,
    मैने खुद से लड़ कर देखा है।
    चांद नही है हाथों में,
    उसे पाने का सपना देखा है
    अंधेरी रातों में भी,
    चांद तक जाने का रस्ता देखा है।
    जीवन अभी बहुत बचा है,
    उज्वल जीवन का सपना देखा है
    खुद का चैन खो कर भी,
    मैने सुकून का सपना देखा है।
    सपनों की उड़ान हो, मेहनत की पहचान हो,
    हर मंजिल आसान हो, दिल में उमंगों का तूफान हो।
    रुकना नहीं है मंजिल से पहले,
    हर मुश्किल का सामना करना है सहले।
    हिम्मत की रोशनी हो, साहस का आकाश हो,
    तूफानों से लड़ने का जज्बा बेमिसाल हो।

                                                                                                                 Motivational Shayari in Hindi

     मंजिलों की राह में हों चाहे कांटे हजार,
    कदमों के निशां बनेंगे, कभी न होंगे हार।
    आंधियों से कह दो, दम है तो हमें रोक लें,
    हम वो हैं जो तूफानों का रुख मोड़ दें।
    कभी निराश न होना, न हो कोई ग़म,
    तेरी मेहनत ही तेरा सबसे बड़ा संग्राम।

    कामयाबी उन्हीं के कदम चूमती है, जो मेहनत से नाता नहीं तोड़ते।
    हर दर्द का इलाज है, हर मुश्किल का हल,
    बस चलते रहो, न हारो तुम पल भर भी कल।
    अपने हौसले को बनाओ अपना हमसफ़र,
    हर मंजिल पर मिलेगा तुम्हें सच्चा सुख और अमर।

    हर सुबह एक नई किरण लेकर आती है,
    हर रात एक नया सपना सजाती है।
    जीत उन्हीं की होती है, जो कभी हार नहीं मानते,
    कामयाबी उन्हीं के कदम

    जोश और जुनून की ये आग जलती रहे,
    सपनों के पंखों से उड़ान ये बढ़ती रहे।
    कभी न रुकना, कभी न थकना,
    तुम्हारी मेहनत की दुनिया में कोई सानी न होगा।
    रात कितनी भी अंधेरी हो, सवेरा होकर रहेगा,
    हौंसला और विश्वास जो तुम्हारे साथ रहेगा।

    समय की सुईयों से आगे बढ़ो,
    अपने इरादों से दुनिया को हिला दो।
    मंजिल की तलाश में रास्ते बदलते रहो,
    हिम्मत न हारो, कभी न संभलते रहो।
    हर कठिनाई को अवसर में बदलो,
    अपनी मेहनत का फल खुद ही संभालो।
    Best Motivational Shayari in Hindi

    किस्मत भी उनकी दासी होती है,
    जो अपने सपनों को पूरा करने की प्यास रखते हैं।
    हर कदम पर आगे बढ़ते रहो,
    मुश्किलों से लड़ते रहो, डर को पीछे छोड़ते रहो।
    न कोई बाधा, न कोई दीवार,
    तुम्हारी मेहनत से बनेगा तुम्हारा संसार|

    हर मुश्किल से पार पाना तुम्हारी आदत बने,
    हर सफलता तुम्हारी मेहनत की विरासत बने।
    सपनों की उड़ान को रोक न पाए कोई भी,
    तुम्हारे हौसलों को झुका न पाए कोई भी।
    आगे बढ़ो, अपनी मंजिल की ओर,
    तुम्हारी मेहनत ही तुम्हारी सबसे बड़ी जीत का शोर।

    हार के डर को मन में न बसाना,
    सपनों की राह में कभी न ठहराना।
    हर असफलता तुम्हें कुछ सिखाएगी,
    तुम्हारे भीतर नई रोशनी जगाएगी।
    हर दिन नया सूरज लेकर आएगा,
    तुम्हारी मेहनत का फूल कभी न मुरझाएगा।

    हिम्मत का हाथ थामे रखना,
    हर कठिनाई से जूझते रहना।
    जिंदगी एक संघर्ष है, यह जान लेना,
    अपने सपनों को साकार करने में लगे रहना।
    हर सफलता की कहानी तुम खुद लिखोगे,
    अपनी मेहनत से अपना नाम अमर करोगे।

    तुम तो दरिया हो हुनर मालूम होगा तेरा
    जिस रास्ते से गुजरो लकीर बन जाती है
    आईने को बार बार निहारते रहने से
    खुद के मन में भी एक तस्वीर बन जाती है।।

    Quotes Success Photo
    Best Motivational Shayari in Hindi

    ख्वाब वो चुनो जो रात भर सोने न दे
    सोती आँखों के ख्वाब ठहरते नहीं हैं
    इरादे मजबूत हो कुछ कर गुजरने को
    वो ख्वाबों का इन्तजार करते नहीं हैं ।।

    कोशिश से मुश्किलों का हल निकलता है
    फूल के बाद ही पौधे से फल निकलता है
    आज अँधेरा हुआ है तो घबराना कैसा
    सूरज तो अक्सर ही कल निकलता है ।।

    जीवन के कठिन डगर पे चलके पार करले
    ये तो दरिया है तू समंदर से प्यार करले
    नशा बनके रगों में दौड़ता है जोनू तेरे
    तुझमे वो है, बस खुद पर ऐतबार करले ।

    तू अपनी मस्ती के समंदर में डूब जा
    खुद की बनायी हस्ती के अन्दर डूब जा
    ये तेरी दुनिया है तेरा अपना हुनर है
    तैर कर पार कर जाएगा ऐसा जिगर है

    ये भोर सुहानी फिर न मिलेगी,
    रात काली आएगी ठहर जायेगी
    तुम इस तरह वक्त को जाया न करो
    वक्त की खुसबू दो पलों में उतर जायेगी।

    बाजी जिंदगानी की हार कर जीतना है तुझे
    अपने हुनर को और भी ताजा करले
    है तुझमे कुछ कर गुजर जाने की चाहत
    तो आज अपने आप से ये वादा करले।

    अपने कमजोरी को हथियार बना
    अपने हुनर को और भी धारदार बना
    जिसके डर से थर्राती है ये दुनिया
    तू उसी को अपना पहला सिकार बना ।।

    न कोई उदासी हो मन में
    न निराशा हो जीवन में
    अगर कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना
    तो फूल खिल ही जाते हैं उजड़े चमन में।

    जीवन के हसीन पल का तलबगार करो
    तुम अपनी जिन्दगी से जी भरके प्यार करो
    जब तक ख्वाब हकीकत में न बदल जाए
    तुम हर रोज अपने आपको बेकरार करो ।।

    सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
    जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
    कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
    बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।

    पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या न हो
    और पृथ्वी पर ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान न हो,
    मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
    रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही जाते है।  

    उम्र थका नहीं सकती,
    ठोकरें गिरा नहीं सकती,
    अगर ज़िद हो जीतने की,
    तो हार हरा नहीं सकती।

    किताबों की दोस्ती बहुत ही कमाल की होती है,
    वो हमसे बातें तो नहीं करती,
    लेकिन वो हमें बहुत कुछ सिखाती है।

    मेहनत का फल,
    और जीवन में आ रही समस्याओं का हल,
    भले ही देर से मिलता है,
    पर हमें मिलता जरूर है

    Motivational Shayari Image
    सोचो अगर किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है,
    तो कोशिश करने से क्या फायदा,
    लेकिन यह भी तो हो सकता है कि कोशिश करने से ही मिलेगा।
    जीवन मिलना भाग्य की बात है,
    मृत्यु होना समय की बात है,
    लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना,
    ये कर्मों की बात है।
    मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
    वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
    कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
    तेरे साथ साथ ‪‎जिन्दगी‬ भी मुस्कुरायेगी।
    जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
    बल्की शांत छोड़ देते है,
    जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है,
    इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
    बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
    विचार करे हल जरूर निकलेगा। 
    जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये,
    तो छोटे को कभी मत भूलना,
    क्योंकि जहाँ सुई का काम हो,
    वहां तलवार काम नहीं करती है
    जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा,
    जीवन में आप किससे मिलेंगे, ये आपका दिल तय करेगा,
    लेकिन जीवन में किस किस के दिल में बने रहेगे,
    यह आपका व्यवहार तय करेगा।
    लोग जब आपको पूछते है कि
    आप क्या काम करते है,
    तब असल में वो हिसाब लगाते है,
    कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है
    मकड़ी भी नहीं फँसती,
    अपने बनाये जालों में,
    जितना आदमी उलझा है,
    अपने बुने ख़यालों में।