मुंह के छालों की वजह से खाना-पीना हो जाता है मुश्किल तो ये हैं 5 घरेलू उपाय ठीक करने का तरीका
मुंह में सफेद या लाल रंग के छाले निकल जाते हैं. इन छालों पर कुछ घरेलू नुस्खे आजमाए जाएं तो छाले तेजी से ठीक होने लगते हैं
कुछ छाले सफेद तो कुछ लाल दिखाई पड़ते हैं. यूं तो मुंह के छाले कुछ दिनों में खुद ही ठीक हो जाते हैं
लेकिन ये कई-कई दिनों तक रह जाते हैं जिससे इनमें दर्द होता है और कुछ भी खाना या पीना मुश्किल हो जाता है
ऐसे में यहां जानिए किस तरह इन छालों से छुटकारा मिल सकता है.
तो यहां जानिए घर की ही कुछ 5 चीजें मुंह के छालों को दूर करने में असरदार साबित होती हैं
1)
शहद
मुंह के छालों को दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है
2)
नारियल का तेल
एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर नारियल तेल को छाले पर लगा सकते हैं
3)
एलोवेरा जैल
छाले को कम करने में एलोवेरा जैल के हीलिंग गुण काम आते हैं. एलोवेरा जैल दर्द को भी कम करता है
4)
नमक का पानी
छाले वाले मुंह में नमक का पानी डालने पर थोड़ी जलन महसूस हो सकती है लेकिन इससे मुंह को आराम भी मिल जाता है
5)
लौंग का तेल
लौंग का तेल कीटाणुओं को मारने में भी मदद करता है और इससे इंफ्लेमेशन भी कम हो जाती है.
Learn more