Team India: मां तुझे सलाम... जोश से भर देगा विराट और हार्दिक का वीडियो, रौंगटे खड़े हो जाएंगे

29 जून (शनिवार) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना इन फॉर्म साउथ अफ्रीका से था।

Brush Stroke

हाई वोल्टेज फाइनल में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 7 रन से धूल चटाई।

Brush Stroke

उन्होंने अफ्रीका के मुंह से मैच छीन लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 177 रन का टारगेट साउथ अफ्रीका को दिया था। इसके बाद अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना पाई।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पूरे वर्ल्ड कप में शांत रहा। लेकिन फाइनल में उन्होंने अपनी असली क्लास दिखाई।

– Team India: विक्ट्री परेड के लिए टीम इंडिया की शाही सवारी तैयार, मुंबई में इसी ओपन बस पर जश्न मनाएंगे विश्व विजेता

Brush Stroke

“These paintings are the most raw in form, color, expression and have become icons in their own right.”

Paul Sons, Art Historian  

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पूरे दिल के साथ वंदे मातरम फैंस के सामने गा रहे थे।

Brush Stroke

रोहित सेना का मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान समारोह हुआ।

Brush Stroke

पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा था। पूरी टीम मैदान का चक्कर लगा रही थी।