फोन भीगने पर ऐसे करें ठीक बारिश में भीग गया है स्मार्टफोन, घर पर ही कर सकते हैं ठीक

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में घर से बाहर निकलते वक्त आपको भीगने से बचने के लिए छाता या रेनकोट साथ लेकर चलना होगा।

इस मौसम में खुद से ज्यादा स्मार्टफोन की सेफ्टी जरूरी हो जाती है। हालांकि, कई बार पूरी सेफ्टी के बाद भी फोन भीग जाता है।

Tomatoes
Veggies
Onion
Chili
Cheese

आपको फोन भी बारिश में भीग गया है तो परेशान न हों। हम आपको ऐसे टिप्स बता रहा है जिनकी मदद से आप भीगे हुए फोन को ठीक कर सकते हैं।

Tomatoes
Veggies
Chili
Cheese

More stories like this

 10 बेहतरीन तारिका बताने जा रहा हूं

 1) "जब कभी आपका स्मार्टफोन/फोन पानी में भीग जाए, तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें।

 2) फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है।

 3) ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है या बारिश में भीग गया है तो ये जांचने की कोशिश ना करें की उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं। सबसे पहले उसे ऑफ करना ही समझदारी होगी।

 4) फोन के भीगने पर सबसे पहले बैटरी को अलग करना चाहिए, ताकि फोन में आने वाला पावर कट हो जाए।

 5) इसके बाद, उसकी दूसरी एक्सेसरीज जैसे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन का कवर, फोन में अटैक कॉर्ड सब कुछ अलग कर दें।

 6) इन तमाम एक्सेसरीज को अलग करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है।

 7) सभी एक्सेसरीज को टिशू पेपर से साफ करें। टिशू की जगह आप अखबार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 8) आपके स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी है जैसे नोकिया लुमिया, आईफोन या अन्य कई फोन में होती है। तो बैटरी निकालकर ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा।

 9) ऐसे में पावर बटन से बंद को कुछ देर तक प्रेस करके फोन को डायरेक्ट ऑफ कर दें। जिन स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी होती है, उनमें पानी से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा ज्यादा होता है।

 10) इसके बाद, उसकी दूसरी एक्सेसरीज जैसे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन का कवर, फोन में अटैक कॉर्ड सब कुछ अलग कर दें।