Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, इन स्टारों की हुई वापसी, जानें कौन-कौन है टीम में

इसी महीने की 19 तारीख से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के शुरुआती मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

पहले टेस्ट के लिए अलग-अलग कारणों से रेड बॉल से लंबे समय के लिए दूर रहे केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है.

केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में हैदराबाद में खेला था.

ऋषभ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

इस मैच के खत्म होने के ठीक पांच दिन बाद ही दिल्ली से रुड़की अपने घर लौटते हुए उनका एक्सीडेंट हुआ, तो फिर वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर चले गए.

कुछ महीने पहले सर्जरी के बाद भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने पहले अपने फॉर्म हाउस और फिर एनसीए में फिटनेस पर जमकर पसीना बहाया था.

बीसीसीआई ने भी उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 19 सितंबर की  डेडलाइन तय की थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शमी "मैच फिटनेस" हासिल नहीं कर सके.

इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि हालात को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया जाए या नहीं,

किन आखिर में सभी सेलेक्टर हालिया दलीप ट्रॉफी मैचों की परफॉरमेंस को देखते हुए आकाश दीप के साथ अतिरिक्त पेसर के फैसले के साथ गए.

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),

आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल