Redmi Watch 5 Active Review: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच, कई दिनों तक चलेगी बैटरी

रेडमी ने अपनी एक और सस्ती स्मार्टवॉच पिछले दिनों भारत में लॉन्च की है।

इस वॉच की कीमत 2,799 रुपये है और यह पिछले साल लॉन्च हुए Watch 3 Active की अपग्रेड मॉडल है।

रेडमी ने पिछले दिनों भारत में अपनी एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच Watch 5 Active लॉन्च किया है।

यह कंपनी के पिछले बजट स्मार्टवॉच Watch 3 Active को रिप्लेस करेगी।

रेडमी ने इस स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन- Midnight Black और Matte Silve में लॉन्च किया है।

हमने इसके मिडनाइट ब्लैक कलर वाले वॉच को कुछ दिन इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

रेडमी की यह स्मार्टवॉच अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ आई है।

Redmi Watch 5 Active में क्या है खास?

इस स्मार्टवॉच की मोटाई 11.4mm, ऊंचाई 49.1mm और चौड़ाई 40.4mm है।

साथ ही, इसका वजन 42.2 ग्राम है। इस वॉच के साथ कंपनी एडजस्टेबल स्ट्रैप दे रही है, जो TPU यानी थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन का बना है।

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 18 दिनों का बैकअप देगी। इसके अलावा यह पहली स्मार्टवॉच है,

जो Xiaomi HyperOS के साथ आती है, ताकि यूजर को बेहतर यूजर इंटरफेस मिल सके। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,799 रुपये है।