भारत में मिलने वाले 5 सबसे पावरफुल पेट्रोल स्कूटर
लिस्ट में TVS और BMW के स्कूटर शामिल
भारतीय मार्केट में स्कूटरों की पॉपुलिरीटी बढ़ती जा रही है। दरअसल इसे शहरी और डेली इस्तेमाल के लिए काफी सुविधाजनक माना जाता है।
इन्हें हर उम्र और महिला और पुरष आसानी से चला सकते हैं।
स्कूटर को आमतौर पर रोजाना इस्तेमाल के रूप में देखा जाता है। इसमें बाइक के मुकाबले थोड़ा आराम मिलता है।
वहीं, बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो स्कूटर भी काफी पावरफुल चाहते हैं। भारतीय बाजार में कुछ ऐसे स्कूटर आते हैं, जो बेहद पावरफुल है।
हम यहां पर आपको ऐसे ही 5 पावरफुल पेट्रोल स्कूटर के बारे में बता रहे हैं।
1)
TVS Ntorq Race XP
यह स्कूटर 54.33 kmpl का माइलेज है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 97,491 रुपये है।
2)
Suzuki Burgman Street 125
यह स्कूटर एक लीटर में 48 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,301 रुपये से 1.15 लाख रुपये तक है।
3)
Aprilia SXR 160
यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है।
4)
Yamaha Aerox 155
यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 48.62 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये से लेकर 1.51 लाख रुपये तक है।
5)
BMW C 400 GT
यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 28.6 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 11.25 लाख रुपये है।
Learn more