GOAT Box Office Collection : थलपति विजय की GOAT ने पहले दिन ही की बंपर कमाई, क्या तोड़ पाई ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड?

थलपति विजय की फिल्म GOAT रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने अपने पहले दिन अच्छी कमाई की है.

इस एक्शन-थ्रिलर को साल की सबसे महंगी तमिल फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. ऐसे में बड़े पर्दे पर आते ही ये फिल्म छा गई.

फिल्म को ओपनिंग डे पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ‘गोट’ के रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी.

फिल्म में थलपति विजय ने डबल रोल किया है. विजय की हर फिल्म की तरह ऐसी उम्मीद है कि GOAT भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर सकती है.

ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि GOAT ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक GOAT ने ओपनिंग डे में 43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

इस फिल्म ने साउथ में दमदार शुरुआत की है. हालांकि ये ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.

अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 51.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी. थलपति की ये सेकंड लास्ट फिल्म है.

इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ की कमाई की थी. थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है.

वहीं ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई. ये एक स्पाई एक्शन फिल्म है GOAT

फिल्म पहले 179.39 मिनट की थी. वहीं अब इसे 183.14 मिनट का कर दिया था.