Table of Contents
Toggle120+ Happy Birthday Wishes you can get from wishing you. You can also download Happy Birthday Wishes shayari images from wishing-u.com.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन सलाम भेजा हैमुबारक हो आपको जन्मदिन
हमने तहेदिल से ये पैगाम भेजा है।🎂🥳
हर साल जन्मदिन आपके लिए तरक्की बनके आये,आपके लिए ख़ुशी के नये नये अवसर लाये,खुशियाँ भी आपके लिए तराने गायेंजन्मदिन मुबारक
इन्हे भी पढ़े- Birthday Shayari
अपना जन्मदिन इस तरह से मनाएं कि आपके पासअपने भविष्य को आकार देने की शक्ति हैहर पल को गले लगाओ और भरपूर जियो।
Also Read.- Janamdin Shayari
आप हमेशा कठिनाइयों का सामना करने में बहुत मजबूत और लचीले रहे हैं और मुझे आप पर बहुत गर्व है। मेरे और पूरे परिवार की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
इन्हे भी पढ़े
मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से,
🌸आपको दिल से 🌸
🎂जन्मदिन मुबारक हो🎂
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ, अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,😀😀 🌸कोई अच्छा सा फूल होता🌸 तो जरुर मंगवाता माली से, जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ. 🎂Happy Birthday🎂
मेरे दोस्त, भगवान आपके जीवन में
खुशियों की बौछार करें और
आपके रास्ते में कभी कांटे न आएं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहें
मेरे प्यारे दोस्त,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
भगवान आपको और आपके परिवार को
खुशियों से भर दें।
मेरे प्यारे मित्र,
आपके जीवन में नई खुशियाँ
और नया जोश भर जाए।
आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
भगवान आपका साथ न छोड़ें
और आपको सफलताएं मिलती रहें
खुशियों की कमी न हो आज के दिन रात लम्बी हो इस खास दिन आपको बहुत बहुत मुबारक हो आज का दिन Happy Birthday
इस शुभ दिन पर
क्या गिफ्ट करू उपहार तुम्हे
आपके जन्मदिन पर
हमारी तरफ से लाखो लाखो प्यार तुम्हे
ख़ुशी का मौका आया हैं
आज खास दोस्त का जन्मदिन आया हैं
समझ नहीं आता क्या गिफ्ट ले जाऊ
बहुत दिनों बाद ये मौका आया हैं
Happy Birthday
तेरे केक काटने से पहले तेरी सारी दुआएं कबूल हो जाए तू जिंदगी में इतना खुश रहे कि तुझे देखकर फरिश्ते भी मुस्कुराए..!!
120+ Happy Birthday Wishes
हम दुआ करते है आपके जन्मदिन पे,
ना तूटे कभी दोस्ती तुम्हारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ हम आपको
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी..!!
HAPPY BIRTHDAY
ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से !
जन्मदिन की बधाई !
है दुआ कि 🔸 खुशियां बेशुमार मिले आपको ख़ुदा की रहमत का भण्डार 🔸मिले आपको लबों पर बनी रहे🔸 मुस्कान आपके सदा इस जन्मदिन पर जहां का सारा 🔸प्यार मिले आपको !
आज के जन्मदिन पर यही है मेरी कामना
कभी न हो नारात्मकता से तुम्हारा सामना
आज आपको अपनों से मिले ढेर सारे गिफ्ट
और प्यार भरी शुभकामना..!!
आपकी जिंदगी में लगे खुशियों का सेक
हमेशा करते रहे जिंदगी में काम नेक
और बर्थडे पर हमेशा खिलाते रहे यूं ही केक..!!
जिंदगी का सफर खूबसूरत हो यही है दिल से कामना
आपके जन्मदिन पर हमारी तरफ से
ढेर सारी शुभकामना..!!
आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…
सजे अपनों से महफिल और हर महफिल सुहानी हो
इतनी खुशियाँ मिले आपको आपके जनमदिन पर
की स्वर्ग की परिया भी आपकी दीवानी हो..!!
आपकी जिंदगी में लगे खुशियों का सेक
हमेशा करते रहे जिंदगी में काम नेक
और बर्थडे पर हमेशा खिलाते रहे यूं ही केक..!!
चुनौतियों को आप जीत’ ते रहे,
आने वाले वक्त से कुछ सीखते रहे,खुशियों का आपके लिए संसार हो जाए,
ये दिन हमारे लिए यादगार हो जाए…!
मैं हर शाम तुझे याद करता हु ,
तुझ्से मिलने की फरियाद करता हु,माना के तुझसे बोहोत दूर हु,
बुरा मत मानना दोस्त मैं मजबूर हु…!
आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें..
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
*Happy Birthday*
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, दुआ है,
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान…
“Happy Birthday”
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें…
आज उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको, मैं तो कुछ देने के काबिल नहीं हूँ, देने वाला एक लम्बी उमर दे आपको।
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
आज के जन्मदिन पर यही है मेरी कामना कभी न हो नारात्मकता से तुम्हारा सामना आज आपको अपनों से मिले ढेर सारे गिफ्ट और प्यार भरी शुभकामना..!!
सदा दूर रहो तुम गमों की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब, हर अरमान पूरा हो तुम्हारा
यही दुआ है दिल की गहराई से
Happy Birthday Dear
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday
आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन
मेरा सबसे अच्छा दोस्त
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक !
खुशी खुशी बीते हर दिन,
सुहानी हर बात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी,
आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो !
Happy Birthday !
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
Happy Birthday Wishes
चाहे धरती घूमना भूल जाये,सूरज निकलना भूल जाये,पंछी उड़ना भूल जाये,ये दिल धड़कना भूल जाये,पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।
आज ही के दिन
एक चाँद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे यार को बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday to you
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
Happy Birthday
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
जहान की सारी खुशियां आपको मिले
खुदा से रहमत और प्यार आपको मिले
होठों पर हमेशा मुस्कान रहे आपके
दुनिया की हर शोहरत आपको मिले
-जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आपको-