KTM 200 और 250 DUKE के नए कलर ऑप्शन लॉन्च, देखने में आकर्षक और फीचर्स भी धांसू

केटीएम 200 ड्यूक अपने लुक-फीचर्स और पावर की वजह से काफी पसंद की जाती है।

कंपनी ने युवाओं की पसंद का ध्यान रखते हुए दो धांसू बाइक के नए कलर ऑप्शंस लॉन्च किए हैं।

केटीएम ड्यूक 200 मोटरसाइकल की खूबियों की बात करें तो इसमें सुपीरियर विजिबिलिटी के लिए अल्ट्रा ब्राइट ऑल एलईडी लाइट्स दिए गए हैं।

इसमें स्विचेबल एबीएस, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

अल्यूमिनियम स्विंगआर्म और लाइटवेट ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर में 200 सीसी का इंजन दिया गया है

जो कि 25 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। केटीएम 200 ड्यूक अपने लुक-फीचर्स और पावर की वजह से काफी पसंद की जाती है।

केटीएम ने यंग राइडर्स के स्टाइल स्टेटमेंट और जरूरतों का ध्यान रखते हुए नए कलर ऑप्शन में केटीएम 250 ड्यूक को पेश किया है।

Floral Separator

क्विक शिफ्टर प्लस समेत काफी सारी खूबियां दिखती हैं, जो युवाओं को आकर्षित करने के लिए काफी हैं।