काले गोरे का भेद नहीं,इस दिल से हमारा नाता है,कुछ और न आता हो हमको,हमें प्यार निभाना आता है।
दे सलामी इस तिरंगे को,जिससे तेरी शान है,सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,जब तक दिल में जान है।
लो फिर से वो नजारा याद कर लेंशहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लेंजिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे परबलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता हैवही मेरा देश हिंदुस्तान है।स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगेआजाद हैं आजाद ही रहेंगे !Happy Independence Day 2024 !
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,मेरे वतन जैसी ना जमीं,ना कोई आसमां मिला!Happy Independence Day !
न पूछो जमाने कोक्या हमारी कहानी हैहमारी पहचान तो सिर्फ ये हैंकी हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नाराचमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।Happy Independence Day!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़तमेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!