26 January Par Shayari you can get from wishing you. You can also download Happy 26 January Par shayari images from wishing-u.com.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
यह भी पढ़ें
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।
Table of Contents
Toggle26 January par Shayari
हर एक दिल में हिंदुस्तान है
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसपे है अभिमान
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
गणतंत्र दिवस पर हमें याद करना है
वो सभी महान लोग, जिन्होंने दिया हमें ये दिन
वो सभी महान कार्य, जिनसे बना हमारा देश
वो सभी महान विचार, जिनसे जुड़ा हमारा संविधानHAPPY REPUBLIC DAY
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली।
हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं।
कोई न छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए
दिल एक और एक जान है हमारी
यह हिंदुस्तान शान है हमारी।
Republic Day Shayari in Hindi 2024
वो शमा जो काम आए अंजुमन के लिए
बो जज्बा जो कुर्बान हो जाए वतन के लिए
रखते है हम बो हौसला भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
26 January par Shayari
कांटो में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं।
आओ सबको गले लगाएं,
हम गणतंत्र का पर्व मनाए।
जो अब तक खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है,जो इस देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।अनेकता में एकता ही इस देश की शान हैइसलिए तो मेरा भारत देश महान है।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहींसर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहींशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेलेवतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
वतन की जान तिरंगा हमारी शान तिरंगा
इसके लिए शहीद हुए हैं लाखों, इसके लिए खुश हैं करोड़ों
आओ मिलकर मनाएं गणतंत्र दिवस, और दिखाएं दुनिया को हमारा जोश
जय हिंद, जय भारत, जय तिरंगा जय संविधान!
आजादी का जश्न मनाएं, संविधान का सम्मान करें
देश के लिए एकजुट हों, देश के लिए बलिदान करें
गणतंत्र दिवस पर गर्व से झंडा फहराएं, देश के लिए नमन करें