Happy Gantantra Diwas Quotes you can get from wishing you. You can also download Happy Gantantra Diwas Quotes images from wishing-u.com.
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई
मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी हैं
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी हैं
Table of Contents
ToggleHappy Gantantra Diwas Quotes
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है
ए मेरे देश इस कदर बढ़ता जा,
कि मैं तुझे नमन करता चलूँ,
तेरे नाम से मेरा दिल धड़कता है,
तेरी पनाह में ही दिल से खेलूँ