Table of Contents
ToggleBest 100+Attitude Shayari in Hindi you can get from wishing you. You can also download Attitude Shayari in Hindi images from wishing-u.com.

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क़ हो मंजूर होना चाहिए

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ, और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!

धरती तो चूहे खोदते है
हमे तो आसमान फाड़ना है
और ये खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले क्या उखाड़ना है

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा😏
ATTITUDE AUR EGO से भरी Duniya में Apna भी अलग जज्बा Hai
दुश्मन Ho या Duniya हर एक के Dil पर अपना कब्जा Hai..😏
एक अलग 😏 सी पहचान बनाने 😎 की आदत है हमें, जख्म 😓 हो जितना गहरा उतना 😅 मुस्कुराने की आदत 😊 है हमें..
ख्वाइशो 🙄का कैदी हूँ, मुझे👉 हकीक़ते सज़ा🤔 देती है, आसान 👍चीजो का शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें👉 मज़ा 💪देती है !!
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा☹️
डूब🏊♂️ जाए आसानी से, मै वो कश्ती ⛵नहीं, मिटा ❌सको तुम 👉मुझे, ये बात तुम्हारे _बस 💪की नहीं !
मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा

जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन, कब, कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ 😎
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!
किरदार में मेरी भले ही
अदाकारियां नही है, खुद्दारी है,
Attitude है, पर मक्कारियां नही है।
किरदार में मेरी भले ही
अदाकारियां नही है, खुद्दारी है,
Attitude है, पर मक्कारियां नही है।
शांत 😐हम समन्दर जैसे गुस्सा😡 हमारा सुनामी 🌊 है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया🌏 हमारी दीवानी है।

दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है, उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!
Latest Attitude Shayari in Hindi Image, download from here.
जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं
➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते,
उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।
बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो, ठीक से कर
वरना ये एहसान न कर।
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।
एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी 😩रोने में।
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

अब न ख़ुशी है, न ही कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला।

बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यूं ही हरा देता हूं.!!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,
उन्हें क्या मिटाएगी गर्दिशे इस ज़माने की।
अकेला जीना है 🕺अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया 🤌मुझे क्या करना है।
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !
मेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें मैं
आसमा से दूर चाहता हू्ं
ज़िन्दगी चाहे गुमनाम रहें पर
मौत मैं मशहूर चाहता हूं।
माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।
माँ ने कहा था कभी किसीका 💔दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा😎

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत ही उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं
जो इच्छा कहती है लिख देते है।

उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है !
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।
Best 100+ Attitude Shayari in Hindi
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
वाकिफ नहीं है तू अभी😏 मेरे जुनून से।
नहला दूँगा 🤺तुझको तेरे ही खून से।।
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
जो धूल 😊तक नहीं उड़ा सकते ।
वह हमें उड़ाने 😀की बात कर रहे हैं ।।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
हमे बड़े हमारे हौसले बड़े
हम से लड़ने वाले गड्डे में पड़े।

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।
रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है।
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है।

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।
Best 100+ Attitude Shayari in Hindi
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाये ,.. बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये ,…
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
उम्र 🙄छोटी है तो क्या हुआ,❓ जीवन 😕का हर एक मंज़र देखा है,👈 फरेबी मुस्कुराहटो 😚के संग _बगल में छुपा खंज़र 🔪देखा है !!
अपनी औकात में रहना 😏 सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,😡 वो श्मशान में भटकते है
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते

हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!
हमारी रगों में वो खून दौड़ता है, जिसकी
एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।
पूरे Shahar में नाम चलता है, Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में…
जानता😅 हूँ मै कहाँ तक है उड़ान✈️ इनकी, आखिर मेरे ही हाथ👏 से निकले परिंदे 😎है ये !!
वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।।
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.!!
अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूं मैं.!!
पैसो से तो दुनिया चलती है
हमारे जैसी हस्ती तो
ऐटिटूड से चलती है।

जो मेरा नही है उसे मैं लेता नही,
और जो मेरा है उसे मैं छोड़ता नही।
अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे,
दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे,
अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है,
जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।
बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।
मुंह पर कुछ और पीठ पीछे सबकी बदलती बात देखी है,
एक एक करके मैंने सबकी औकात देखी है।
जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब जल्द ही फिर से याद करेंगे,
जरा इनके मतलब के दिन तो आने दो…
यूँ ना ❌अपने मिजाज़ 😑को चिड़चिड़ा कीजिये,👈 अगर करे कोई 🗣️छोटी _बात तो दिल ♥️बड़ा कीजिये !!

हम जमाने का कभी ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
इतना Attitude न दिखा जिंदगी
में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।
मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है
बदमाशी नही करनी मेरे भाई,
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो
भरी सभा मे गोली मार देंगे
हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही ,,
और बाप जिनके एक नही…
जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
विरासत से तय नही होते
किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी
आसमान किसका है।

मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है
पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!
उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते है।
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।
अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।
डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।
खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।
जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!

आर पार की खेलेंगे भाई,
जीतेगा वही जो मर्द होगा,
और घाव ऐसी जगह मारेंगे की
उठने बैठने में भी दर्द होगा।

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम

खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.

जंग लगी तलवार पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी
Best 100+ Attitude Shayari in Hindi
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है
नही जानते तो जान जाओगे,
बहुत बुरा हूँ मैं,
वक़्त आने पर पहचान जाओगे
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया
टाइम आने दो मेरा,
दुनिया हिला दूँगा,
जो जलते है मुझसे
उन्हें फट से बुझा दूँगा
जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए,
वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ,
शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा

हमसे दुश्मनी तेरा एक ख्वाब है
अभी तेरी औकात नही
ये मेरा जवाब है

समन्दर की तरह जीता हूँ,
ऊपर से शांत रहता हूँ,
अंदर तूफ़ान रखता हूँ।
जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे हैं,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे हैं
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है
हम खामोश क्या हुए,
तुम्हे लगने लगा राज तुम्हारा होगा,
थोड़ा इंतज़ार तो कर जान
राज हमारा ही होगा
विरासत से तय नही होते
किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी
आसमान किसका है
हम तो एक समंदर है,
हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं





फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है।

हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं।

Latest Attitude Shayari in Hindi Image, download from here.













Premium Netflix Cookies Today – Complete SEO Guide 2025
Premium Netflix Cookies Today – Complete SEO Guide 2025 Netflix has become the go-to platform for entertainment lovers, offering thousands of movies, series, and documentaries.

Netflix Cookies Daily Update India 2025 | Complete SEO Guide
Netflix Cookies Daily Update India 2025| Complete SEO Guide Netflix continues to dominate the streaming world, but its rising subscription costs have led many Indian

Netflix Cookies India Update 2025 | Complete SEO Guide
Netflix Cookies India Update 2025 – Complete SEO Guide Netflix Cookies Tutorial 2025, Netflix cookies India update 2025 has become one of the most searched

Netflix Cookies Tutorial 2025 – Complete Guide with Latest Updates
Netflix Cookies Tutorial 2025 – Complete Guide with Latest Updates If you are looking for the Netflix cookies tutorial 2025, you are in the right

Netflix Cookies Free Download: Complete Guide 2025
Netflix Cookies Free Download: Complete Guide 2025 Streaming platforms dominate entertainment in 2025, and Netflix continues to lead with millions of subscribers worldwide. But with

Netflix Cookies September Version: Updated Guide 2025
Netflix Cookies September Version: Updated Guide 2025 Netflix is the world’s most popular streaming platform, offering premium-quality movies, series, and exclusive shows. Millions of users