Happy Propose Day Shayari you can get from wishing you. You can also download Propose Day shayari images from wishing-u.com
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं। अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है। देखा है जब से तुम्हें मेने मेरे ए-सनम। सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां,
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
हैप्पी प्रपोज डे!
तू उन परियों की कहानी है,
जो दादी-नानी की याद दिलाती हैं।
आज प्रपोज डे के दिन तुझे ये बात बतानी है,
बस इक तू ही मेरी जिंदगानी है।
Propose Day Par Shayari
जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है
वो खुशी तुम्हारी है
कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं
बस इतना समझ लो
मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा
तुम्हारी हंसी प्यारी है
गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
Table of Contents
Toggle चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है
तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं
जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है
अपने होंठो पर मेरा नाम सजा लो
दिल के किसी कोने में छुपा लो
हम तो तुम्हें अपना मान चुके
तुम भी मुझे अपना बना लो
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं
I love you and happy propose day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Propose Day Love Shayari
तुमसे मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत प्यार है
और तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी है
Happy Propose Day Shayari in Hindi
Propose Day Quotes Shayari
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं
Propose Day Pe Shayari
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी हो
तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं मेरी जिंदगी हो
बस तुम मिल जाओ तो ये कमी पूरी हो
भले थोड़ी बुरी हो, पर तुम्हारे साथ ज़िन्दगी हो
Propose Day GF BF Shayari
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है, कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है, थम्सी जाती है उस पल धरकने, थम्सी जाती है उस पल धरकने, जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
propose day की शुभकामनाएं
दिवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनहागार नहीं
Happy Propose Day
नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है
इस रवानगी से में क्या कहूं
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है
Happy Propose Day
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
Happy Propose Day
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले ,बस इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है
दुनिया को हम क्यों देखे
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
प्यार के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल
जब दिल का हर एक तार तेरा ही नाम गुनगुनाता हैं
लेकिन आज किसी ने कहा हैं कि मुहूर्त अच्छा हैं
इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार करता हैं
तेरी मासूम निगाहों से प्यार करते हैं हम
तेरी खामोश साँसों को महसूस करते हैं हम
पर तुम कहते कुछ नहीं मुझसे
इसलिए आज प्यार का इज़हार करते हैं हम
सच्चे प्यार को ये कमबख्त आँखे कह ही देती हैं
पर आज हम लब्जो से कुछ कहना चाहते हैं
क्या मेरे सनम तुझे क़ुबूल हूँ मैं
मेरे दिल के हर कोने में बस तेरा ही नाम हैं
चाहे तो चीर के देख ले बस तेरा ही गुलाम हूँ मैं