Table of Contents
ToggleHappy Makar Sankranti you can get from wishing you. You can also download Happy Makar Sankranti Wishes images from wishing-u.com.
सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर दें आकाश में अपने रंग
मीठी बोली मीठी जुबान
मकरसंक्रांति का है ये ही पैगाम
उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामना।।
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी
मीठी,मिले कामयाबी पतंग जैसी
उँची, इसी कामना वाली मकर
संक्राति की शुभकामनायें.
Happy Makar Sankranti Wishes
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
सूर्य उज्ज्वल, तिल तिल सुनहरा, नई फसल की खुशबू, जीवन में खिले हर पल का उजास, मकर संक्रांति की सुबह हसीं से सजाएं!
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti
बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज दुबे बिन रात नहीं होती
अब ऐसी आदत हो गई है की
आपको Wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुवात नहीं होती
Happy Makar Sankranti
आपको और आपके समस्त परिवार
को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर
हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ.
बाजरे की रोटी,कैरी का आचार,
आपकी खुशी,अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, मकर
संक्रांति का त्यौहार।
तन में मस्ती मन में उमंग
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ायें पतंग और
भर ले आकाश में अपने रंग
Happy Makar Sankranti
सभी लोगों को मिले सन्मति
आज है मकर संक्रांति
मित्रों उठ गया है दिनकर
चलो उडाये पतंग मिलकर
Happy Makar Sankranti
पुराना साल जाता है नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे जो आप का दिल चाहता है
Happy Makar Sankranti
सपनों को लेकर मन में
उड़ायेंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाएँ!
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया
मेरी पतंग जहां कटकर गिरे,
वह मंज़िल भी तुम।
मन के हर ज़ज़्बात को,
तस्वीर रंगों से बोलती है,
कटी पतंग का रुख तो था मेरे घर की तरफ,
मगर उसे भी लूट लिया ऊंचे मकान वालों ने।
मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब,
गिरती वहीं है जिसकी छत बड़ी होती है।
सारी दुनिया को भुला के रूह को मेरे संग कर दो,
मेरे धागे से बंध जाओ, खुद को पतंग कर दो।
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मोसम
सुहाना दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल
कर हमें है खाना.
खेतों के सोनेरी हार, नदियों का पावन जल,
फूलों की रंगीन महफिल, मकर संक्रांति का ये कमाल,
आपको और आपके प्रियजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं!
1 Comment
Eu amei o quanto você será realizado aqui O esboço é atraente, seu material de autoria elegante, mas você fica impaciente por desejar entregar o seguinte mal, inquestionavelmente, volte mais cedo, já que exatamente o mesmo quase muitas vezes dentro caso você proteja esta caminhada