Republic Day Shayari you can get from wishing you. You can also download Happy Republic Day shayari images from wishing-u.com.
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हमारी यह पहचान है।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
On this special day,
Lets promise our motherland that
We will do everything
To enrich and preserve our heritage
Our ethos and our treasure
नके हौंसले का मुकाबला ही नहीं कोई !!
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है !!
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि !!
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार हैं !!
हंस कर जो चढ़ गए सूली !!
खाई जिन्होने सीने पर गोली !!
पूरे देश को वो अभिमान हैं !!
उनके बलिदान को सलाम है !!
जो अब तक खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो इस देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसलिए तो मेरा भारत देश महान है।
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर।
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
चमक उठी सन् सत्तावन में
वह तलवार पुरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
ख़ूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसी वाली रानी थी॥
Table of Contents
ToggleRepublic Day Shayari
26 जनवरी पर हिंदी शायरी
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
आज़ादी की कभी शाम न होने देगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देगें,
बची है जो एक बूँद भी लहू की जिस्म में,
भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देगें।
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खून से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।
न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मानदशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शानसब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!हैपी रिपब्लिक डे 2024
मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
वीरों के बलिदान की कहानी हैं येमां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करनादेश है कीमतीउसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!
ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
Republic Day Shayari
चढ़ गया जो हँसकर सूली
गैप जो छाती पर गोली मारता है
हम उन्हें प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर
हम सब उन्हें सलाम करते हैं।
सबके अधिकारों का रक्षक,
अपना ये गणतंत्र पर्व है,
लोकतंत्र ही मंत्र हमारा,
हम सबको इस पर्व पर गर्व है।